श्रमदान, दीवार लेखन, चौपाल के जरिये दे रहे हैं जल संरक्षण का संदेश

0
24

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये जल गंगा संवर्धन अभियान को मध्यप्रदेश की धरा पर साकार करने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जल संरक्षण के विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। इस अभियान की शुरूआत प्रदेश में 30 मार्च से की गयी है। यह 30 जून तक चलेगा। अभियान के जरिये श्रमदान, दीवार लेखन और चौपाल लगाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं।

उज्जैन में अमृत सरोवर और रिचार्ज पिट का निर्माण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशानुरुप उज्जैन जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान में जल संरक्षण और संवर्धन के लिये निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। अभियान में प्राचीन जल स्त्रोत जैसे बावड़ी, तालाब, कुएं आदि का जीर्णोद्धार कार्य तो किया ही जा रहा है, साथ ही भू-जल स्तर को बनाए रखने के लिए रिचार्ज पिट का निर्माण भी किया जा रहा है। बुधवार को महिदपुर के ग्राम चितवालियाखेडा और भादवा में खेत, तालाब, अमृत सरोवर और कूप रिचार्ज पिट का निर्माण किया गया।

पांढुर्णा में वर्षा जल संरक्षण के लिये श्रमदान

पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा के निर्देशन में ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्था के कार्यकर्ताओं ने पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम गूजरखेड़ी में “जल गंगा संवर्धन अभियान” में ग्रामवासियों के साथ सहभागिता करते हुए ग्राम की पहाड़ी पर वर्षा जल संरक्षण के लिये खंतियाँ खोदकर श्रमदान किया गया। ग्राम पंचायत परिसर में श्रमदान एवं पानी के महत्व को लेकर संवाद हुआ। संस्था निदेशक विजय धवले, सरपंच संगीता धुर्वे, जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्यवक दिलीप आठनेरे, सामाजिक कार्यकर्ता राजू वरुड़कर, संस्था के नालम प्रकल्प के कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता खोड़े, श्रीमती सविता पाटिल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्रमदान के बाद जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

छिंदवाड़ा में जल संरक्षण के लिये दीवार लेखन

छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा विकासखंड अंतर्गत जल गंगा संवर्धन अभियान में जिला समन्वयक श्री अखिलेश कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं विकासखंड समन्वयक संजय बामने के नेतृत्व में मंगलवार को ग्राम पंचायत चीखलमऊ में जल को सहेजने के लिए, बीएसडब्ल्यू छात्रा सलोनी कुमरे द्वारा अपने प्रायोगिक ग्राम चिखलमऊ में जल संरक्षण करने के लिए दीवार लेखन का कार्य किया गया और जल के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर जल को बचाने के लिये शपथ ग्रहण भी दिलायी गई।

बुधवार को जनपद पंचायत हर्रई के ग्राम हड़ाई मे जनभागीदारी से शक़्कर नदी पर बोरी-बंधान एवं साफ-सफाई कार्य किया गया।

छिंदवाड़ा के ग्राम पंचायत खांडसिवनी में चौपाल

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड सौंसर जिला छिंदवाड़ा स्थान खांड सिवनी नवांकुर संस्था सेवा सदन सौंसर संस्था प्रमुख एस.के. सिन्हा द्वारा चौपाल का आयोजन कर नागरिकों से चर्चा कर जल का समुचित उपयोग करने प्रेरित किया गया। गर्मी के मौसम में जल का उचित प्रबंधन करने ग्रामवासियों से अपेक्षा की। गतिविधि में परामर्शदाता दिनेश सोमकुंवर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष प्रदीप राउत, सचिव प्रदीप मसराम, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।

   देवास जिले की ग्राम पंचायत खुड़गांव में जनसहयोग से नाले का गहरीकरण

देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं। अभियान के माध्यम से जल की एक-एक बूंद को सहेजने के लिए जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से जिले की ग्राम पंचायत खुड़गांव और जनपद पंचायत खातेगांव की ग्राम पंचायत बरछाबुजुर्ग में नाले का गहरीकरण किया जा रहा है। गहरीकरण से बारिश के दिनों में पानी संग्रहित होगा तथा वॉटर लेवल भी बढ़ेगा, जिससे पेयजल के साथ खेती करने के लिए भी पानी मिल सकेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: mpinfo.org

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here