श्रीनगर : आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, एक जवान की हालत नाजुक

0
195

श्रीनगर में आतंकवादियों ने फिर एक बार शर्मनाक हरकत की है। ऐवा ब्रिज पर आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया है। घायल पुलिस के जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमला उस वक्त हुआ जब वह मोटर साइकिल से ड्यूटी करने जा रहा था। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सेना द्वारा सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ की कई वारदातें हाल ही में हुई हैं। शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर में 3 आतंकवादियों को मार गिराया। अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के श्रीचंद वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। तस्दीक के दौरान बुरी तरह से जख्मी पुलिस के जवान की पहचान गुलाम हसन डार के रूप में हुई है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here