पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो चुका है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल यानी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में बर्फबारी देखने को मिली तो वहीं, श्रीनगर समेत कश्मीर के निचले इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी हुई। मीडिया की माने तो कश्मीर के निचले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। वहीं, कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम स्नोफॉल हुआ।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैदानी इलाकों में जहां ठंड का प्रकोप बना हुआ है। वहीं, पहाड़ों पर भी मौसम बदलने लगा है और कई राज्यों में बर्फबारी भी होने लगी है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में अब मौसम बदलने लगा है। इसके साथ ही गंगोत्री धाम में हल्की बर्फबारी शुरू हो गयी है। लेकिन निचले क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, कश्मीर में गुरुवार दोपहर शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला रात तक जारी रहा। मीडिया सूत्रों के अनुसार, ज्यादातर जगहों पर गुरुवार रात बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर एनएचडब्ल्यू पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। बर्फ जमा होने के कारण मुगल रोड और एसएसजी रोड को बंद कर दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Srinagar #SnowFall #JammuKashmir #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें