उप्र के लखनऊ में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या हेतु, उप्र सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच भूमि लीज के अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौक़े पर कहा कि-श्रीराम की पावन स्मृतियों को समर्पित इस एयरपोर्ट की निर्माण प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने के लिए सबका आभार।