श्रीलंका पहुंचा चीन का जासूसी जहाज, सैटेलाइट-मिसाइल ट्रैक करने में सक्षम

0
261

सैटेलाइट और मिसाइलों को ट्रैक करने की सुविधा वाला एक चीनी जहाज आज सुबह श्रीलंका के हम्बनटोटा बंदरगाह पर पहुंचा गया है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीन ने 15 अगस्त को बताया था कि श्रीलंका ने मंगलवार को उसके उपग्रह और मिसाइल निगरानी पोत को अपने हम्बनटोटा बंदरगाह पर आने की अनुमति दे दी है, किन्तु उसने श्रीलंका के साथ हुई उस बातचीत का ब्योरा नहीं दिया।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत की चिंताओं के बीच सैटेलाइट और मिसाइलों को ट्रैक करने की क्षमता वाला चीनी जहाज ‘युआन वांग 5’ आज मंगलवार को श्रीलंका के दक्षिणी बंदरगाह ‘हंबनटोटा’ पहुंच गया। यह जहाज 22 अगस्त तक यहां रुकेगा। इस जहाज को पहले 11 अगस्त को बंदरगाह पर पहुंचना था लेकिन श्रीलंकाई प्राधिकारियों से स्वीकृति न मिलने पर इसके आने में देरी हुई।

मीडिया की माने तो, भारत द्वारा सुरक्षा चिंता व्यक्त किये जाने के बाद श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने बीते सप्ताह चीनी दूतावास से इस जहाज का आगमन टाल देने का अनुरोध किया था।

Image Source : (Twitter) @ani_digital

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here