दुनिया श्रीलंका में आज मध्य रात्रि से बस का किराया 22 प्रतिशत बढ जाएगा By admin - June 30, 2022 0 340 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL श्रीलंका में आज मध्य रात्रि से बस का किराया 22 प्रतिशत बढ जाएगा। राष्ट्रीय यातायात आयोग के महा निदेशक निलन मिरांडा ने बताया कि बस का न्यूनतम किराया 40 रूपये होगा। ये फैसला ईंधन की कीमत में बढोतरी के बाद किया गया है ।