श्रीलंका सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रोक लगाई

0
213

श्रीलंका सरकार ने अभूतपूर्व आर्थिक संकट के बीच बढ़ती अशांति से निपटने के लिए फेसबुक और ट्विटर सहित प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निहाल थलडुवा ने मीडिया को बताया कि दूरसंचार नियामक आयोग ने सोशल मीडिया को ब्लॉक कर दिया है। सरकार द्वारा कल देशव्यापी कर्फ्यू लागू करने के बाद ये प्रतिबंध लगाए गए हैं क्योंकि आर्थिक संकट को लेकर सरकार के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था। कर्फ्यू सोमवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। पुलिस ने बताया कि सैकड़ों लोगों ने कर्फ्यू का उल्लंघन भी किया है। इस बीच, भारत ने श्रीलंका को एक अरब  डॉलर की ऋण सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के लिए फरवरी में प्रदान किए गए पांच सौ बिलियन डॉलर के बाद यह राशि दी गई है। भारत ने कल श्रीलंका को 40 हजार मीट्रिक टन डीजल की खेप भी पहुंचाई। बिजली कटौती कम करने के लिए भारत ने चौथी बार यह सहायता प्रदान की है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here