श्री प्रमोद सावंत आज लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

0
222

वरिष्‍ठ भाजपा नेता प्रमोद सावंत आज लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए गोवा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह ग्‍यारह बजे पणजी के पास डॉक्‍टर श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति शपथ समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में दस हजार से अधिक लोगों के मौजूद रहने की संभावना है। डॉक्‍टर सावंत उत्‍तरी गोवा में सांखलिम सीट से विधायक हैं। वे पहली बार मार्च 2019 में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद मुख्‍यमंत्री बने थे।

गोवा में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 20 सीटें जीती जो चालीस सदस्‍यों वाले सदन में बहुमत से एक कम है। तीन निर्दलीय और महाराष्‍ट्रवादी गोमान्‍तक पार्टी के दो विधायकों ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here