उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म हो गया है। आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की।
जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने श्री रामजन्मभूमि में निर्मित भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सपरिवार प्रभु की पूजा-अर्चना की। श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शासकीय आवास स्थित देवालय में पूजा-अर्चना कर श्री रामचरितमानस का पाठ किया। इस पवित्र अवसर पर उन्हें गौसेवा भी की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि, “समस्त देशवासियों को भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज का यह स्वर्णिम दिन हम सभी के जीवन में परम सौभाग्य लेकर आया है। जय श्रीराम।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें