मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर को लेकर मिली जानकारी में बताया गया कि 7 आरोपियों ने कथित तौर पर 45 निवेशकों से 9.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। हैरानी तब हुई जब इस मामले में बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर्स के नाम सामने आए। एएनआई की खबर के मुताबिक, एफआईआर के हिसाब से ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी नाम की एक संस्था थी जिसने 16 सितंबर 2016 को हरियाणा और लखनऊ समेत कई राज्यों में अपना ये ठगी का बिजनेस शुरू किया था। यह सोसाइटी मध्य प्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड बताई गई थी। मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट के तहत यह काम करती थी। सोसाइटी में निवेशकों को फिक्स डिपाजिट और रिकरिंग डिपॉजिट जैसी योजनाओं का ऑफर दिया जाता था। अच्छी ब्याज दरों के लालच से कई लोगों ने इस कंपनी में निवेश किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस धोखाधड़ी वाली स्कीम से कई आम लोग जुड़ गए थे। ये कंपनी अचानक ही लोगों से करोड़ों रुपये वसूलने के बाद गायब हो गई। यह सोसायटी पिछले छह साल से लोगों से पैसे वसूलने का बिजनेस चला रही थी, लेकिन जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो इसके संचालक फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों अभिनेताओं ने इस सोसायटी की निवेश योजनाओं का प्रचार किया था। फैंस श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ की इस खबर को लेकर काफी हैरान हो रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें दोनों ने इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। श्रेयस तलपड़े को इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में देखा जा रहा है। वहीं आलोक नाथ को आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म जय मम्मी दी में देखा गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें