संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ‘मेरे पापा परमवीर’ पुस्तक का किया विमोचन, अब्दुल हमीद पर आधारित है किताब

0
26

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने परमवीर अब्दुल हमीद की जयंती पर गाजीपुर में मेरे पापा परमवीर पुस्तक का विमोचन किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अपनी मातृभूमि प्राचीनकाल से चलती आई संस्कृति के लिए प्राणों बलिदान देने वाले वीर योद्धा परमवीर अब्दुल हमीद हम सबके आदर्श हैं। उनके जीवन का आदर्श हम सबको एक सूत्र में बांधता है। कितना भी उल्टा वातावरण हो, विपरीत समय हो, ये बातें मिट नहीं जाती और समय आने पर हृदय से प्रकट होती हैं।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा परमवीर अब्दुल हमीद का बलिदान हमारे लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। उनका जीवन अपनी मातृभूमि के लिए, राष्ट्र के लिए समर्पित हुआ। हमारे लिए उनका जीवन उदाहरण बन गया। सरसंघचालक ने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि राष्ट्र जीवन में परमवीर अब्दुल हमीद के समर्पण का, देश भक्ति का एवं राष्ट्रीय एकता के भान का स्मरण कर अपने जीवन में अगर कुछ कमी हो तो उसे सुधारना चाहिए। हम सब एकदम अच्छे नहीं होते लेकिन थोड़-थोड़े अच्छे बन सकते हैं। ऐसा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि बलिदानियों की चिताओं पर जो हर वर्ष मेले लगते हैं, उनका यही प्रयोजन होता है।

अब्दुल हमीद को हमेशा याद करेंगे लोग- मोहन भागवत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरसंघचालक ने कहा मातृभूमि के लिए प्राणों का बलिदान करने वाले वीर योद्धा परमवीर सेनानी अब्दुल हमीद को लोग हमेशा याद करेंगे। बलिदानी अमर हो जाते हैं, उनका बलिदान अपने आप में महान है। उन्होंने कहा अपनी मातृभूमि के लिए परमवीर अब्दुल हमीद ने जो पराक्रम दिखाया है, उससे वो अपने आप ही उत्तम गति के अधिकारी हो गये हैं। बता दें, भारत सरकार ने अब्दुल हमीद को अदम्य वीरता और साहस के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया था। उन्होंने कहा भारत की सेना के सैनिक अपने वेतन के लिए नहीं लड़ते, वे अपने देश के लिए लड़ते हैं, इसलिए उनका उदाहरण होता है। हमारे सामने प्राणों की परवाह किये बिना अपने देश के लिए उन्होंने काम किया। देश के लिए जिये और देश के लिए बलिदान दिया। जीवन ऐसा होना चाहिए जो हमारे लिए अनुकरणीय उदाहरण बने। हम इसीलिए उनका स्मरण करते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here