संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरस आज दो दिन की गुजरात यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे। महासचिव कल केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में भाग लेंगे। अंतोनियो गुतरस केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। अंतोनियो गुतरस चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाले गांव ‘मोढेरा’ और मेहसाणा में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर भी देखने जाएंगे।
मीडिया की माने तो, अंतोनियो गुतरस अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार भारत की यात्रा पर आए हैं।
News & Image Source : newsonair.gov.in