संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) अंडर ग्रैजुएट-2022 के पहला चरण की परीक्षा आज से देश के 500 शहरों और बाहर के 10 शहरों में शुरू हो रही है। यह परीक्षा 15, 16, 19 और 20 जुलाई को होगी।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने पारदर्शी परीक्षा आयोजित करवाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सभी केन्द्रों पर मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जा रही है। इस बार सीयूईटी परीक्षा में करीब 14 लाख 90 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया है जिसमें से 8 लाख 10 हजार विद्यार्थी पहले चरण में और 6 लाख 80 हजार विद्यार्थी दूसरे चरण में परीक्षा देंगे।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in