मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संविधान बार-बार राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक साबित हुआ है, जो इसमें निहित आदर्शों के माध्यम से इसके लोकतांत्रिक लोकाचार और शासन को आकार देता है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के 65वें बैच के सदस्यों को संबोधित करते हुए यह बात कही। संविधान को अपनाने के 75वें वर्ष पूरे होने पर उन्होंने तीन वर्ष की अवधि में इस दस्तावेज़ को आकार देने वाले गहन विचार-विमर्श को याद किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने संविधान सभा के सदस्यों की दूरदर्शिता और समर्पण की सराहना की, जिन्होंने ऐसा संविधान तैयार किया जो देश के लोकतांत्रिक ढांचे का मार्गदर्शन कर रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें