संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति की निरीक्षण बैठक अहमदाबाद में संपन्न हुई

0
191

आज प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, सांसद की अध्यक्षता में संसदीय राजभाषा समिति ने अहमदाबाद में सीएसआईआर – केन्द्रीय नमक एवं समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान (CSIR-CSMCRI) के साथ निरीक्षण बैठक की। समिति ने मंत्रालय एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हो रहे राजभाषा हिंदी के कार्यों का अवलोकन किया। इस संदर्भ में निरीक्षण के दौरान सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने सीएसआईआर – केन्द्रीय नमक एवं समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ कन्नन श्रीनिवासन को पत्र लिखकर कहा कि, “संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति ने दिनांक 18 अक्टूबर, 2022 को आपके कार्यालय में संघ के राजकीय प्रयोजनों के लिए हिन्दी के प्रयोग में की गई प्रगति का पुनर्विलोकन किया और इस संबंध में आपसे तथा आपके सहयोगियों के साथ व्यापक चर्चा की। समिति को विश्वास है कि आप संसदीय राजभाषा समिति के प्रतिवेदनों पर जारी महामहिम राष्ट्रपति जी के आदेशों का अनुपालन करेंगे और राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों को शीघ्र प्राप्त करेंगे तथा कार्यालय की आगामी राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में इसका मूल्यांकन कर समिति सचिवालय को अविलम्ब सूचित करेंगे।

WAPCOS के भी अधिकारीगण इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और WAPCOS के इन अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता भी निभाई जिसकी प्रशंसा भी समिति द्वारा की गई।

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here