संसदीय समिति ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय किया आवंटित

0
27
संसदीय समिति ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय किया आवंटित

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसद के मॉनसून सत्र के कल पहले दिन विपक्षी दलों ने कई मुद्दों को लेकर कार्यवाही में व्‍यवधान उत्‍पन्‍न किया। विपक्षी दल अन्‍य मुद्दों के अलावा पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर तत्‍काल चर्चा की मांग कर रहे थे। मीडिया सूत्रों के अनुसार, दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने इन मुद्दों पर लगातार चर्चा की मांग करते हुए नारे लगाए और शोर शराबा किया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्‍वस्‍त किया कि सरकार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष के शोर-शराबे के कारण लोकसभा की कार्यवाही तीन बार स्‍थगित हुई। दो स्‍थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही शाम 4 बजे फिर शुरू हुई तो शोर-शराबे की ही स्थिति बनी रही और अध्‍यक्ष को दिनभर के लिए कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालांकि राज्‍यसभा की कार्यवाही सुबह एक स्‍थगन के बाद सुचारू रूप से चली। राज्‍यसभा में प्रश्‍नकाल और विशेष उल्‍लेख हुआ तथा चर्चा के बाद लदान विधेयक 2025 भी पारित हुआ। संसद के कई सदस्‍यों ने न्‍यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने के लिए लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन दिया। भाजपा, कांग्रेस, तेलुगुदेशम पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी सहित लोकसभा के 145 सदस्‍यों ने संविधान के अनुच्‍छेद 124, 217 और 218 के अंतर्गत न्‍यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव पर हस्‍ताक्षर किए हैं। संसद में न्‍यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर नकदी मिलने से संबंधित मामले की जांच की जायेगी। बाद में, संसद की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने का फैसला किया गया। यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्‍त्र बलों ने शुरू किया था। इस पर चर्चा के लिए लोकसभा में सोलह घंटे आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा आयकर विधेयक 2025 पर चर्चा के लिए लोकसभा में बारह घंटे निर्धारित किया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here