संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को निर्धारित समय से एक दिन पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बजट सत्र का दूसरा भाग कल समाप्त होना था। लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को बताया कि इस सत्र में कुल 27 बैठकें हुई और एक सौ 77 घंटे 50 मिनट काम हुआ। अध्यक्ष ने अपने समापन सम्बोधन में कहा कि इस सत्र में सदन में 129 प्रतिशत काम हुआ है।
उधर, राज्यसभा में जैसे ही आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा
courtesy newsonair