भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संविधान एवं संसदीय अध्ययन संस्थान (ICPS) द्वारा 20 मार्च 2025 को संसद भवन परिसर स्थित पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग (PLB) में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम “महिलाएँ, संविधान एवं कानून : प्रतिनिधित्व, अधिकार और सुधार” विषय पर केंद्रित होगा, जिसमें भारतीय समाज में महिलाओं के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों पर विस्तृत चर्चा होगी।
इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं भोपाल की बरखेड़ी अब्दुल्ला पंचायत से पूर्व सरपंच भक्ति शर्मा वक्ता के रूप में शामिल होंगी। भक्ति शर्मा देश की 100 सशक्त महिलाओं में शामिल रह चुकी हैं। उन्होंने सरपंच के रूप में कार्य करते हुए संयुक्त राष्ट्र (UN) की जनरल असेंबली में भारतीय पंचायत प्रणाली का प्रतिनिधित्व किया था। वे रायसीना डायलॉग जैसे वैश्विक मंचों पर भी अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं।
कार्यक्रम में मंत्रालयों और सरकारी संस्थानों की महिला अधिकारी, वीर नारियाँ, महिला उद्योगपति, महिला सरपंच, शिक्षाविद, पत्रकार एवं नागरिक समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसका उद्देश्य महिलाओं के संवैधानिक योगदान, शासकीय प्रतिनिधित्व एवं उनके अधिकारों को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक सुधारों पर मंथन करना है।
इस सेमिनार में महिलाओं की लोकतांत्रिक संस्थाओं में बढ़ती भागीदारी, उनके अधिकारों से जुड़े कानूनी सुधारों और नीति निर्माण में उनकी भूमिका को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे होगा और यह शाम 4:00 बजे तक चलेगा।
यह आयोजन महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala