आज लोकतंत्र के मंदिर पर हमले की 22वीं बरसी है। आज 13 दिसंबर को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी नेताओं ने शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी है। बता दें, आज के दिन लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद भवन पर आंतकियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर हमले की घटना को अंजाम दिया गया था, 13 दिसंबर 2001 को हमारे पराक्रमी जवानों ने आतंक का मुंहतोड़ जवाब देते हुए देश की संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को विफल कर दिया था। मीडिया की माने तो, उनके साहस, शौर्य और समर्पण का ये देश सदैव ऋणी रहेगा। मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नेताओं ने याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने 2001 के संसद हमले के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं 2001 के संसद हमले के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनकी सेवा, बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।’
Today, we remember and pay heartfelt tributes to the brave security personnel martyred in the Parliament attack in 2001. Their courage and sacrifice in the face of danger will forever be etched in our nation's memory. pic.twitter.com/RjoTdJVuaN
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2023
जानकारी के मुताबिक, संसद हमले की 22वीं बरसी पर पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की नेता सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अदीर रंजन चौधरी ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge, Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury, TMC MP Derek O'Brien and other leaders pay tribute to the fallen jawans, at the Parliament, on the 22 years of the Parliament Attack pic.twitter.com/oiviNQNTy1
— ANI (@ANI) December 13, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



