संस्कृति मंत्रालय ने दस प्राचीनकालीन मू्र्तियां तमिलनाडु सरकार को सौंपी

0
210

संस्कृति मंत्रालय ने आज दस प्राचीनकालीन मू्र्तियों को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में तमिलनाडु सरकार को सौंपा। इन सभी मूर्तियों को कई दशक पहले, अंतर्राष्ट्रीय तस्करों द्वारा भारत से चोरी कर विदेश भेज दिया गया था। इन मूर्तियों में से चार मूर्तियां आस्ट्रेलिया और बाकि छह मूर्तियां अमेरिका से लाई गई हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि सरकार ने इन बेशकीमती मूर्तियों को वापस भारत लाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी है। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केंद्र सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है कि वर्ष 2014 से अब तक 228 मूर्तियां वापस स्वदेश लाई जा चुकी हैं, जबकि देश की आजादी से वर्ष 2013 तक सिर्फ 13 मूर्तियां ही वापस लाई गईं थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन भी मौजूद रहे।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here