मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के सतना में तीन मंजिला इमारत ढह गई। जिसमें कई लोग फंसे हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 10 बजे तीन मंजिला एक इमारत गिर गई थी। पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं। पुलिस की मानें तो रेस्क्यू दल बचाव अभियान में जुटा हुआ है। घटना शहर के बिहारी चौक इलाके की है। जानकारी के अनुसार, मलबे में करीब चार से पांच लोग दबे हुए हैं। हादसे में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने बताया कि बिल्डिंग में मरम्मत का काम हो रहा था। इसी बीच यह इमारत ढह गई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बिल्डिंग में कितने लोग फंसे हुए हैं। बचाव कार्य जारी है। घटना के बाद सांसद गणेश सिंह और महापौर योगेश ताम्रकार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे