सफर वही, जेब पर भार ज्यादा! रेलवे फिर बढ़ा सकता है किराया

0
58

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक जुलाई से ट्रेन से यात्रा करने वालों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है। रेलवे प्रीमियम ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की तैयारी कर रहा है। इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो नियमित रूप से भोपाल एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत, अमरकंटक एक्सप्रेस, रीवांचल एक्सप्रेस और भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सफर करते हैं। खास बात यह है कि किराया बढ़ेगा, लेकिन यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं जस की तस रहेंगी।

दो पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, नॉन-एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को प्रति किलोमीटर एक पैसा और एसी कोच में यात्रा करने वालों को दो पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देना होगा। वहीं सेकंड क्लास टिकट पर 500 किमी से अधिक की यात्रा करने पर आधा पैसा प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी प्रस्तावित है।
भोपाल से दिल्ली (700 किमी)

ट्रेन : भोपाल एक्सप्रेस
कोच : वर्तमान किराया : बढ़ोतरी : नया किराया
थर्ड एसी : 1080 : 14 : 1094
सेकंड एसी : 1520 : 14 : 1534
ट्रेन : राजधानी एक्सप्रेस
थर्ड एसी : 1865 : 14 : 1879
सेकंड एसी : 2545 : 14 : 2559
ट्रेन : शताब्दी एक्सप्रेस 12001
चेयर कार (सीसी) : 1635 : 14 : 1649
एक्जीक्यूटिव चेयर (इसी) : 2555 : 14 : 2569
भोपाल से लखनऊ (591 किमी)
ट्रेन : 12534 पुष्पक एक्सप्रेस
कोच : वर्तमान किराया : बढ़ोतरी : नया किराया
थर्ड एसी : 965 : 12 : 977
सेकंड एसी : 1355 : 12 : 1367
भोपाल से रायपुर (860 किमी)
ट्रेन : 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस
कोच : वर्तमान किराया : बढ़ोतरी : नया किराया
थर्ड एसी : 1225 : 17 : 1242
सेकंड एसी : 1735 : 17 : 1752
भोपाल से रीवा (550 किमी)
ट्रेन : 12185 रीवांचल एक्सप्रेस
कोच : वर्तमान किराया: बढ़ोतरी : नया किराया
थर्ड एसी : 925 : 11 : 936
सेकंड एसी : 1295 : 11 : 1306

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here