केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सभी के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। कल पीएम मोदी के नेतृत्व में लिए गए केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की गृहमंत्री अमित शाह ने सराहना की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि मंत्रिमंडल ने दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में उन 24 हजार 680 गांवों में 4 जी मोबाइल सेवा परियोजना पूर्ण करने की मंजूरी दी है जहां अभी तक यह सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड-बीएसएनएल के 1 लाख 64 हजार करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को भी मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इससे बीएसएनएल को अपनी सेवा बेहतर बनाने, 4जी सेवा आरंभ करने और वित्तीय स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @AmitShah