समय की जरूरत है कचरा प्रबंधन और संसाधनों का पुर्नोपयोग : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

0
9
समय की जरूरत है कचरा प्रबंधन और संसाधनों का पुर्नोपयोग : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कचरा प्रबन्‍धन और संसाधनों के पुर्नोपयोग को आज के समय की जरूरत बताया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को जयपुर में एशिया और प्रशांत क्षेत्र के थ्री आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का उद्घाटन किया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को देश की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस अभियान के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक नए शौचालय बनाए गए हैं। यह स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्‍य में अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में कचरा प्रोसेसिंग की क्षमता 21 से बढ़ाकर 45 लाख मैट्रिक टन करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्‍य में ढाई सौ करोड़ रुपये की लागत से सर्कुलर इकोनॉमी पार्क और स्वच्छ और हरित केंद्र विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में लैंडफिल साइट्स से 88 लाख क्यूबिक मीटर कचरे का निष्पादन किया जा चुका है। 326 एकड़ भूमि को दोबारा उपयोग के लिए तैयार किया गया है। इस आयोजन में भारत, जापान, संयुक्त राष्ट्र संगठनों और अन्य देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। फोरम में इंडिया पवेलियन, नीति और महापौरों का संवाद, तकनीकी क्षेत्र का दौरा, अंतरराष्ट्रीय 3आर व्यापार और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी और ‘जयपुर डिक्लेरेशन’ को अपनाने जैसे प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here