समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की आज 10 अक्टूबर को प्रथम पुण्यतिथि है, इस मौके पर उन्हें तमाम नेताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बीच सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सैफई में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के अलावा पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव समेत कई अन्य नेता भी दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
मीडिया की माने तो, CM योगी आदित्यनाथ ने भी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने (ट्विटर) पर लिखा कि, उन्हें पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

तेजस्वी यादव ने कहा- उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और समाजवाद के महान पुरोधा श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। सामाजिक न्याय और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए जीवनपर्यंत आपके द्वारा किए गए प्रयास वंचित समाज के लोगों को ताकत और प्रेरणा देते रहेंगे।

Image source: @yadavakhilesh
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



