नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई जोन के चीफ रह चुके समीर वानखेड़े को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करना भारी पड़ गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो साल पहले समीर वानखेड़े ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब समीर मुश्किल में फंस गए हैं। उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। यहां तक कि बीती शाम को सीबीआई ने उनके घर पर छापा भी मारा। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े के घर पर 12 मई 2023 को CBI ने छापा मारा। 10 से 12 की टीम ने समीर के घर पर करीब 13 घंटों तक छापेमारी की और सुबह साढ़े पांच बजे उनके घर से निकले। कहा जा रहा है कि समीर के घर से सीबीआई प्रिंटर समेत कई कागजात भी लेकर गई।
मीडिया सूत्रों की माने तो, NCB के पूर्व जनरल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस मामले में समीर वानखेड़े पर केस के दौरान 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। इसके अलावा खबर ये भी है कि इस दौरान 50 लाख रुपये ले भी लिए गए थे। समीर के अलावा चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और उनके 25 अलग-अलग ठिकाने पर छापेमारी की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें