मां अन्नपूर्णा के प्रति हमारी अगाध आस्था रही है – पीएम मोदी

0
240

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि “समृद्धि और धनधान्य की देवी मां अन्नपूर्णा के प्रति हमारी अगाध आस्था रही है। पाटीदार समाज तो धरती माता से सीधे जुडा रहा है। मां के प्रति इस अगाध श्रद्धा के चलते ही कुछ महीने पहले मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को हम कनाडा से काशी वापस ले आए हैं। मां अन्नपूर्णा के इस पावन धाम में आस्था, आध्यात्म और सामाजिक दायित्वों से जुडे बडे अनुष्ठानों से जुडने का मुझे अवसर मिलता रहता है। उन्होंने श्री अन्नपूर्णा धाम, अडालज (गुजरात) में जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि – मां के आशीर्वाद से मुझे हर बार किसी न किसी तरह से आपके बीच रहने का मौका मिला है।”

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here