मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने सोशल मीडिया में आ रहे इन दावों का कड़ाई से खंडन किया है कि अमरीका ने ऑपरेशन मिडनाईट हैमर के दौरान ईरान पर हवाई हमलों के लिए भारतीय वायु क्षेत्र का इस्तेमाल किया। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्य जांच इकाई ने इन दावों को पूरी तरह फर्जी बताया। पी.आई.बी. ने बताया कि अमरीका के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल डैन काइन ने हाल के संवाददाता सम्मेलन में हमले के लिये अमरीकी विमानों द्वारा प्रयुक्त मार्गों के बारे में स्पष्टीकरण दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें News & Image Source: newsonair.gov.in