केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए आधुनिकीकरण योजना के चौथे चरण को मंजूरी दे दी है। इससे विभिन्न क्षेत्रों में सशस्त्र बलों की तैनाती को देखते हुए संचालन से जुडी जरूरतों के अनुसार उन्हे आधुनिक हथियारों और साजो-सामान से लैस किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें नवीनतम आई टी समाधान भी उपलब्ध कराये जायेंगे। गृह मंत्रालय एक हजार 523 करोड रूपये के कुल व्यय के साथ इस योजना को फरवरी 2022 से मार्च 2026 तक लागू कर रहा है।