सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिया तोहफा, 78 दिन का बोनस मिलेगा

0
188

सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है। इससे रेलवे के लगभग 11.27 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। उन्होंने इसके साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों को हो रहे घाटे की भरपाई के लिए 22,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त मदद देने का फैसला केंद्रीय कैबिनेट ने लिया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, लंबे समय से पेट्रोल-डीजल सहित एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पेट्रोलियम कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा है। इसी नुकसान की भरपाई के लिए यह राशि दी जाएगी। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस का भुगतान किया जाएगा। इसके अन्तर्गत ट्रैक मेंटेनर, ड्राइवर और गार्ड, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्निशियन, टेक्निशियन हेल्पर, कंट्रोलर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप ‘सी’ स्टाफ को बोनस दिया जाएगा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here