मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उपभोक्ता भ्रामक दावों के विरूद्ध पूरी तरह जागरूक और सुरक्षित हों। श्री जोशी आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर एक वेबिनार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक बनाने के लिए सरकार ने शिकायत निवारण तंत्र को आधुनिक बनाया है। श्री जोशी ने कहा कि ई-कॉमर्स के क्षेत्र में ग्राहकों की सहायता के लिए उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम, 2020 बनाए गए हैं और भारत में ग्राहक सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन मील का पत्थर साबित हुई है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने कहा कि सरकार उद्योग जगत को सतत नवाचार और पर्यावरण अनुकूल विनिर्माण प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। श्री जोशी ने कहा कि सरकार न केवल उपभोक्ताओं के संरक्षण बल्कि उपभोक्ताओं की समृद्धि पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in