आज राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि, “सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि, सरकार सदन में महंगाई को लेकर भी चर्चा कराना चाहती है और बताना चाहती है कि कैसे बाकी देशों के मुकाबले भारत में महंगाई कम रही है। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, हम भी सदन में बताना चाहते हैं कि कैसे GST काउंसिल में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी, DMK, TRS ने मिलकर सर्वसम्मति से जो निर्णय लिए उस पर भी सदन नहीं चलने दे रहे हैं। विपक्ष चर्चा से भाग रही है क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारियों में विफल रही है।”