मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सर्बिया के पिरोट शहर में अमोनिया गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया है। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय हाईवे सोमवार को भी बंद रहा। इसके साथ ही इलाके के स्कूल और अन्य निजी संस्थान भी बंद किए गए हैं। गैस लीक होने से दर्जनों लोग बीमार पड़ गए हैं। देश के पूर्वी हिस्से में स्थित पिरोट शहर में इसके बाद इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। ये शहर बुलगारिया की सीमा के पास है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां रविवार की शाम अमोनिया लेकर जा रही एक मालगाड़ी पलट गई थी, जिसके बाद जहरीली गैस का रिसाव होने लगा।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, सर्बिया के पिरोट में बड़ा हादसा हो गया। यहां अमोनिया गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। करीब 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्कूल और हाईवे को बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि वह घर से बाहर न निकलें, नल का पानी न पीएं। मीडिया सूत्रों के अनुसार, हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच जारी है। इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्री गोरान वेसिक ने कहा कि ये चिंता का विषय है, हालांकि घटनास्थल पर स्थिति से निपटा गया है और अधिक नुकसान होने से बचने की कोशिश है। उन्होंने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, “ऐसा संभव है कि हादसा खराब इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Serbia
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें