सांसद रवि किशन के साथ हुई ठगी, पुलिस में दर्ज हुआ मामला

0
231

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने मुंबई के एक व्यापारी के खिलाफ 3.25 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। इस मामले की लिखित शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद रवि किशन से ठगी का मामला सामने आया है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, भाजपा सांसद रवि किशन से मुंबई के व्यापारी ने 3.25 करोड़ की ठगी की है। सांसद ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर सदर से सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने गोरखपुर छावनी थाने में एक बिल्डर के खिलाफ 3.25 करोड़ रुपये ठगने का मामला दर्ज कराया है। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, पुलिस का कहना है कि, शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। मीडिया की माने तो, अभिनेता के जनसंर्पक अधिकारी ने कहा कि अभिनेता-सह-राजनेता को मुंबई के एक व्यवसायी ने कथित रूप से ठगा था। सांसद ने 2012 में आरोपी जैन जितेंद्र रमेश को रकम दी थी।

 

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here