साइबर अपराध से सुरक्षित भारत का निर्माण सर्वोपरि : अमित शाह

0
204

गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्र के विकास पर बल देते हुए कहा है कि साइबर अपराध से सुरक्षित भारत का निर्माण सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइबर सुरक्षा के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता। साइबर और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री शाह ने कहा कि भारत सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और सभी स्तरों पर प्रौद्योगिकी का उपयोग बढा है। उन्होंने आगाह किया कि अगर साइबर अपराध से सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो यह देश के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है । श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि प्रत्येक भारतीय को प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के माध्यम से स्‍वयं को सशक्त बनाना चाहिए । श्री शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के कारण लोगों का सशक्तिकरण हुआ है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं ।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here