साइबर सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा का अभिन्न अंग है – अमित शाह

0
220

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि, “साइबर सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा का अभिन्न अंग है और नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इसे सशक्त बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास कर रही है। ‘साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन साइबर अपराधों के प्रति जनजागरुकता लाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। आज डिजिटल क्रांति के युग में साइबर सुरक्षा के बिना देश के विकास की कल्पना करना संभव नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में साइबर सुरक्षित भारत का निर्माण किया जा रहा है। इसका सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ जनजागरूकता है क्योंकि जागरूकता के बिना इसकी पूर्ति नहीं हो सकती।”

उन्होंने आगे कहा कि, “डेटा और इंफॉर्मेशन दोनों ही आने वाले दिनों में बहुत बड़ी ताकत बनने वाले हैं। इसीलिए राष्ट्रीय स्तर पर इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और साइबर अपराध के नये-नये आयामों की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साइबर सुरक्षा तंत्र को और आधुनिक व सशक्त बनाया जा रहा है। नरेन्द्र मोदी जी ने करोड़ों गरीबों को देश के अर्थतंत्र के साथ जोड़कर उन्हें डिजिटली सशक्त बनाने का काम किया है। BHIM-UPI अब केवल भारतीय ऐप नहीं रह गई है बल्कि ग्लोबल बन चुकी है, फ्रांस, सिंगापुर, UAE, भूटान और नेपाल में इसका उपयोग हो रहा है।”

News & Image Source : (Twitter) @AmitShah

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here