अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की दूसरी किस्त है। मीडिया की माने तो, अब ‘पुष्पा: द रूल’ का नया पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें घुंघरू पहन अल्लू के पैर की झलक दिख रही है। इसके साथ निर्माताओं ने ‘पुष्पा: द रूल’ के टीजर की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ‘पुष्पा: द रूल’ का टीजर आगामी 8 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इस दिन अल्लू अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे। ऐसे में अल्लू के जन्मदिन पर फिल्म की पहली झलक प्रशंसकों के लिए बड़ा तोहफा होने वाला है। ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2’ में फहद फासिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
#Pushpa2TheRule Teaser out on April 8th, 2024!!! pic.twitter.com/ivTN2CJZBh
— Allu Arjun (@alluarjun) April 2, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें