आने वाले दिनों में कई बड़ी पैन इंडिया फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली है। जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ इन्हीं में से एक है। मीडिया की माने तो, इस फिल्म में एनटीआर की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है। दोनों की जोड़ी से सजी इस फिल्म को लेकर न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी खूब उत्साह है। अब इस फिल्म की रिलीज तारीख में बदलाव हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, एनटीआर ने खुद फिल्म से अपनी नई झलक सोशल मीडिया एक्स पर साझा की और इसके साथ उन्होंने लिखा, देवर 10 अक्टूबर, 2024 को यानी दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि पहले यह फिल्म इस साल 5 अप्रैल को दर्शकों के बीच आने वाली थी और अब इसकी रिलीज की बेसब्री से राह देख रहे दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा। इस फिल्म में सैफ अली खान खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।
#Devara Part 1 releasing on 10.10.24. pic.twitter.com/AK4EvxQBz7
— Jr NTR (@tarak9999) February 16, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें