नागा चैतन्य बीते लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म ‘थंडेल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब इसके निर्माताओं ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। कुछ ही समय पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ, जिस पर लोगों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया। वहीं, अब इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। मीडिया की माने तो, टीजर में अभिनेता को एक मछुआरे के रूप में पेश किया गया है। यह लुक फैंस को उत्साहित कर रहा है। साई पल्लवी को अंत में दिखाया गया है, जो नागा चैतन्य की वापसी का बेसब्री से इंतजार करती हैं। निर्माताओं ने जबरदस्त दृश्यों, शानदार बैकग्राउंड और ठोस डायलॉग के साथ फिल्म के विषय को मनोरम तरीके से प्रस्तुत किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागा चैतन्य ने आज अपने ऑफिशियल एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, यह रहा! #EssenceofThandel https://youtu.be/htCVXc7hvx0 पर धन्यवाद @चंदूमोंडेती इस नवोन्वेषी के लिए और मेरे लिए #थंडेलराजू का निर्माण करने के लिए..इस अवसर के लिए #अल्लूअरविंद #बनीवास। इका राजुलम्मा जथारे और भी बहुत कुछ #थांडेल #धुल्लाकोट्टेयाला
Here it is ! #EssenceofThandel https://t.co/gnib1r4jHB
Thank you at @chandoomondeti for this innovative one and building #ThandelRaju for me .. #AlluAravind #BunnyVas for this opportunity .
Ika Rajulamma jatharae..
ఇక రాజులమ్మ జాతరే 💥💥#Thandel #Dhullakotteyala… pic.twitter.com/vvMr03JK9R
— chaitanya akkineni (@chay_akkineni) January 6, 2024
बता दें कि, ‘थंडेल’ चैतन्य और साई पल्लवी के बीच उनकी 2021 की सफल रिलीज ‘लव स्टोरी’ के बाद दूसरे सहयोग का प्रतीक है। फिल्म का निर्माण गीता आर्ट्स के तहत बनी वास द्वारा किया गया है, जिसमें संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता देवी श्री प्रसाद ने दिया है। शामदत ने सिनेमैटोग्राफी संभाला है, जबकि नवीन नूली फिल्म के संपादन की देखरेख कर रहे हैं। निर्माताओं ने ‘थंडेल’ की रिलीज डेट अभी तय नहीं की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



