नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है। ‘कल्कि 2898 AD’ 40 से ज्यादा देशों में 27 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। निर्माताओं ने नया पोस्टर साझा कर इस खबर की जानकारी दी है।
मीडिया की माने तो, ‘कल्कि 2898 AD’ एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है, वहीं अश्वथामा का किरदार अमिताभ ने निभाया है। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका और अमिताभ के अलावा कमल हासन, दुलकर सलमान और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
‘KALKI 2898 AD’ ADVANCE BOOKINGS OPEN ACROSS NORTH INDIA *HINDI*…
Witness the future unfold… In *cinemas* THIS THURSDAY [27 June 2024].🔗: https://t.co/s5t1nkmlvQ#Kalki2898AD stars #AmitabhBachchan, #KamalHaasan, #Prabhas, #DeepikaPadukone and #DishaPatani… #NagAshwin… pic.twitter.com/6ErdAFmiyO
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 24, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें