साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ 22 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो इससे पहले ‘KGF’ जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। फिल्म ने अब तक कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद कामकाजी दिनों में भी इस फिल्म का टिकट खिड़की पर जलवा बरकरार है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘सालार’ की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 17 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 297.40 करोड़ रुपये हो गया है। ‘सालार’ का देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में डंका बज रहा है। दुनियाभर में यह फिल्म 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। ‘सालार’ में पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका है। श्रुति हासन और जगपति बाबू भी इसका अहम हिस्सा हैं।
𝑫𝑬𝑽𝑨 𝑹𝑬𝑷𝑨𝑰𝑹𝑰𝑵𝑮 𝑩𝑶𝑿 𝑶𝑭𝑭𝑰𝑪𝑬 𝑹𝑬𝑪𝑶𝑹𝑫𝑺 💥#SalaarCeaseFire has crossed a massive ₹ 𝟓𝟎𝟎 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 at the worldwide box office (𝐆𝐁𝐎𝐂)#SalaarCeaseFireHits500Crs#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur… pic.twitter.com/S9Tc1H6OmO
— Salaar (@SalaarTheSaga) December 28, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



