साउथ के सुपरस्टार राम चरण आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। सूत्रों के अनुसार, अब उनकी नई फिल्म की घोषणा हो गई है। होली के खास मौके पर अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को यह तोहफा दिया है। काफी समय से चर्चा थी कि राम चरण, ‘पुष्पा’ के निर्देशक सुकुमार के साथ फिर काम करने जा रहे हैं और अब उनकी इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, राम चरण ने सोशल मीडिया पर सुकुमार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘फिर एकजुट हुई ताकत।’ उनके इस पोस्ट ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। ‘पुष्पा’ की प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले ही यह फिल्म बन रही है। इसकाे संगीत भी ‘पुष्पा’ के संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ DSP देंगे। यह फिल्म 2025 के अंत में दर्शकों के बीच आएगी।
#RC17 the force reunites 💥@aryasukku @ThisIsDSP @MythriOfficial pic.twitter.com/yyXv7Fnx9N
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 25, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें