ग्लोबल स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। उनके स्वागत के लिए सीएम शिंदे के बेटे श्रीकांत भी मौजूद थे। बता दें कि हाल ही में रामचरण अपनी पत्नी के साथ मुंबई आए थे। ऐसे में एक्टर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास स्थल पर जाकर उनसे भेंट की। एक्टर और उनकी पत्नी उपासना की कई तस्वीरें सामने आ गई हैं। फोटोज में एकनाथ शिंदे रामचरण को शॉल और गुलदस्ता भेंट करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने एक्टर को एक गणेशजी की मूर्ति भी भेंट स्वरूप दी है।
जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे की बहू ने उपासना कामिनेनी के स्वागत के लिए उनकी आरती उतारी और टीका लगाया। उपासना ने भी उन्हें टीका लगाया। राम चरण और उपासना ने सोशल मीडिया पर सीएम एकनाथ शिंदे संग मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और इतनी अच्छी तरह स्वागत करने पर आभार जताया है। उपासना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्रिय माननीय मुख्यमंत्री गारू, श्रीकांत शिंदे गारू और महाराष्ट्र के जीवंत लोग। हम आपके असाधारण मेहमाननवाज़ी और गर्मजोशी के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें