थलपति विजय ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी खूब कमाई कर रही है। मीडिया की माने तो, जहां वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ‘लियो’ पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में भी शामिल हो गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर को रिलीज हुई साउथ एक्टर थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ को ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने साउथ में सबसे बड़ी ओपनिंग करते हुए कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। लियो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में थलपति विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और सैंडी सहित कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें