सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे मोहार वार्ड स्थित किराना दुकान में तेज आवाज आने के बाद आग लग गई। जिससे दुकान में रखी किराना सामग्री व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार मोहार वार्ड में सड़क के किनारे ही रणधीर ठाकुर की किराना दुकान है और दुकान से लगा हुआ ही उनका आवास है।
बता दें कि, रणधीर ठाकुर पिता नन्हेभाई लोधी ठाकुर उम्र 40 साल निवासी वार्ड 15 मोहार के घर के बाजू में किराने की दुकान किए हुए था। शनिवार की रात रणधीर के लड़के सौरभ ठाकुर ने किराने की दुकान बाहर से बंद करके खाना खाने घर चला गया था। रात करीबन 2 बजे किराने की दुकान से किसी चीज के फटने की आवाज आई। सभी घर के लोग दुकान पहुंचे। वहां देखा तो किराने की दुकान में आग लगी हुई थी। आग देख सभी लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने में लगे रहे। सूचना के घंटों के बाद फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचेे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।