प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह ने मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा क्रियांवित की जा रही जल प्रदाय परियोजनाओं की समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि जिन परियोजनाओं में प्रयोगिक परीक्षण प्रारंभ हो गया है, वहाँ सामुदायिक गतिविधियों से लोगों को जल-संरक्षण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। प्रयोगिक परीक्षण बैतूल बाजार,पेटलावद, मऊगंज, सोहागपुर, बनखेड़ी, फूंपकलां, ईसागढ़, सुसनेर, शडौरा, हटा, भेडाघाट और माकडोन में प्रारंभ हो गया है।
श्री सिंह ने परियोजनाओं की भौतिक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की समस्त परिजानाओं को निर्धारित समय-सीमा पूरा किया जाये। परियोजनाओं में बाधित बन रहे मुद्दों को शीघ्र निपटाया जाये तथा इसकी प्रति सप्ताह समीक्षा की जाये। गौरतलब है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से 130 निकायों और विश्व बैंक के सहयोग से 4 निकायों में जल प्रदाय परियोजना पर काम किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री निकुंज श्रीवास्तव, अपर आयुक्त श्रीमती रूचिका चौहान और प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत मौजूद थे।