मध्यप्रदेश: सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट स्थापित क्षमता की इकाई क्रमांक 10 व 11 ने गत दिवस लगातार 200 दिन तक सतत् विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया है। इन दोनों इकाईयों ने गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी 200 दिन से अधिक अनवरत विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान बनाया था। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के एक ही ताप विद्युत गृह (सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी) की दो इकाईयों ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए समान रूप से अनवरत 200 दिन से अधिक विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान पहली बार बनाया है। सारनी की इकाई क्रमांक 10 द्वारा 101.01 प्रतिशत पीएएफ (प्लांट अबेविलिटी फेक्टर), 97.8 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फेक्टर) व 7.67 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन और इकाई क्रमांक 11 ने 101.5 प्रतिशत पीएएफ, 98.1 प्रतिशत पीएलएफ व 7.8 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्धि हासिल की। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की इकाई 10 व 11 द्वारा लगातार 200 दिन तक विद्युत उत्पादन करने की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत गृह क्रमांक चार के समस्त अभियंता, कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा है कि समस्त विद्युत अभियंता, कार्मिक श्रेष्ठता के इस मापदंड को बरकरार रखते हुए भविष्य में नए कीर्तिमान रचेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें