बेहतर सैलरी काम-जीवन के बीच संतुलन और जॉब के दौरान लचीलापन की चाहत में भारत में ज्यादातर पेशेवर इस साल अपनी जॉब बदलने की सोच रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इसका खुलासा किया गया है। हाल में आए एक रिपोर्ट के अनुसार, हर पांच में से चार भारतीय पेशेवर इस साल अपनी जॉब को बदलने की सोच रहा है। समय के साथ उन्हे ऐसे जॉब की तलाश है जो उन्हें सही वेतन, काम-जीवन के बीच संतुलन और जॉब के दौरान लचीलापन दे सके। जॉब को बदलने का विचार युवा कर्मचारियों में सबसे ज्यादा देखा गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पेशेवरों के दृष्टिकोण में आए इस बदलाव का बहुत बड़ा कारण दिसंबर 2022 में वर्ष 2021 की तुलना में हायरिंग लेवल्स में आई 23 फीसदी की कमी है। 2023 में जाब बदलने की इच्छा रखने वालों में करीबन 88% Zen Z कैटेगरी से आते हैं, उनकी उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है। ऐसा सोचने वालों में 45 से 54 वर्ष की आयु वालों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम लगभग 64 प्रतिशत है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें