साल 2023 में 10 लोगों को डाला गया No Fly List में

0
218

भारत सरकार के नागरिक विमानन मंत्रालय ने राज्यसभा में पूछे गये एक सवाल के जवाब में सदन को जानकारी देते हुए कहा, 1 जनवरी से लेकर 15 मार्च तक डीजीसीए ने कुल 10 लोगों को No Fly List में डाला है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार के विमानन मंत्रालय ने संसद में पूछे गये एक लिखित के सवाल के जवाब में बताया, उसने इस साल एक जनवरी से 15 मार्च के बीच कुल 10 यात्रियों को उनके विभिन्न वजहों के कारण नो फ्लाई जोन में डाला है। अनियंत्रित यात्रियों पर नागरिक उड्डयन आवश्यकता के अनुसार गठित एयरलाइंस की आंतरिक समितियों ने 2021 और 2022 में क्रमश: 66 और 63 यात्रियों को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डाला था। जिन यात्रियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला गया उनमें से अधिकांश लोगों ने मास्क पहनने से इंकार कर दिया था और वह चालक दल के सदस्यों के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे।

मीडिया सूत्रों की माने तो, विमान में लगातार बढ़ती हिंसा के मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एविएशन मिनिस्ट्री ने इस साल के 15 मार्च तक कुल 10 यात्रियों को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में रखा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, ‘सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट की धारा-3 के अनुसार गठित एयरलाइन की आंतरिक समिति की ओर से अनुशंसित अवधि के लिए वर्ष 2022 और 2021 के दौरान 66 और 63 यात्रियों को ‘नो फ्लाई लिस्ट “पर रखा गया है।’

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here