सिंगाजी ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 3 का चौथी बार शतकीय रिकार्ड

0
7

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (खंडवा) की 660 मेगावॉट क्षमता की यूनिट नंबर 3 ने अपनी कमीशनिंग के बाद चौथी बार 100 दिनों तक लगातार बिजली उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया। इस यूनिट ने 10 नवम्बर 2024 से 18 फरवरी तक 100 दिनों में 1423.52 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया। उल्लेखनीय है कि पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों की ताप विद्युत यूनिट ने वर्ष 2024-25 में 13वीं बार 100 अथवा अधिक दिन तक अनवरत संचालित रहने का नया कीर्तिमान बनाया।

चौथे शतकीय रिकॉर्ड में सबसे अधिक उत्पादन

सिंगाजी ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 3 द्वारा अपने चौथे शतकीय रिकार्ड में सबसे अधिक 1423.52 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया गया। इससे पूर्व इस यूनिट द्वारा 6 फरवरी 2022, 19 नवम्बर 2023 और 20 मार्च 2024 को लगातार 100 दिन तक बिजली उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया गया था।

सभी मापदंड में सफल हुई यूनिट नंबर 3

660 मेगावॉट की यूनिट ने जब चौथी बार 100 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान अर्जित किया तब इसने विद्युत उत्पादन के स्थापित विभिन्न मापदंड को पूर्ण करने में सफलता पायी। यूनिट नंबर 3 ने 94.78 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 89.87 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 5.89 फीसदी ऑक्जलरी कंजम्पशन व 0.199 मिलीलीटर प्रति यूनिट विशिष्ट तेल खपत की उपलब्ध‍ि हासिल की।

ऊर्जा मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने दी बधाई

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के यूनिट नंबर 3 के अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता से सभी को गर्व महसूस हो रहा है। इस यूनिट के अभियंताओं व कार्मिकों ने मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रदर्शन सुधार अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here